शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

मसान की भट्ठी

 

मौत आई तो किसी की एक न चली
क्या हिन्दू क्या मुस्लिम,
सबकी जान पर बनी
अस्थि-पंजर सब राख हो गए
कि चिता जल कर ख़ाक हो गई
गिर रहीं अनगिनत लाशें रोज़ाना
कैसी जानलेवा ये आग फैल गई

मसान की भट्ठी भी नहीं है शांत
न तो क़ब्र की खुदाई ही रुक रही
रुदन-क्रंदन के स्वर हैं कानों में पहरों-पहर गूँजते
ये बेहिसाब मौतें बस 
झूठे आँकड़ों में सिमट कर रह गईं

ये क़ौमी "जुलूस-ताजिये" निकालना छोड़ दो
के मौत मज़हब नहीं देखती
एक दूसरे की बस ख़ैर मांगो
के ज़िन्दगी में और बड़ी तलब नहीं होती
जो बन सको तो एक-दूजे का "ऑक्सीजन" बनो
ज़हर तो हवा में भी घुल चुकी है
इसकी हरगिज़ कमी नहीं

सरकारों का क्या, आयेंगी जायेंगी
कुर्सी ही उनका सर्वस्व है,
वो तो उसे ही बचायेगी
तुम अपनी मांगें सही रखो
"मंदिर-मस्जिद" काफ़ी हैं,
पाठशाला-अस्पताल मांगो
ऊपरवाला खूब महफ़ूज़ है,
तुम अपनी ख़ैर तो सोचो

प्रजा सबल बनो जो गद्दी का ख़ौफ़ न करे
प्रजा सजग  बनो जो अपनी मांग सही रखे
वरना
"राजा राम" नहीं जो बिन कहे कष्ट हर लें
"राजा राम" नहीं जो बिन कहे कष्ट हर लें

15 टिप्‍पणियां:

  1. कोरोना की भयावहता लील रही है जिंदगियां । व्यथित हृदय की मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी हाँ, बहुत ही विकट परिस्थितियों से गुज़र रहे हैं हम सभी

      ईश्वर जल्द से जल्द ख़ात्मा करें इस वायरस का और साथ ही लोग भी समझें कि अपना कीमती मत सिर्फ़ किसी का भाषण सुनने के लिये न दें।

      आभार आपका 🙏🙏

      हटाएं
  2. बहुत बहुत धन्यवाद आपका मेरी रचना को इस चर्चा अंक में शामिल करने के लिये

    आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सही कहा आपने। अब तो सबकी आंखें खुल जानी चाहिए। अब भी न खुली तो फिर कब खुलेंगी?

    जवाब देंहटाएं
  4. उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया...आप पाठकों का प्यार बना रहे

      हटाएं
  5. "जो बन सको तो एक-दूजे का "ऑक्सीजन" बनो
    ज़हर तो हवा में भी घुल चुकी है
    इसकी हरगिज़ कमी नहीं"

    बिलकुल सही कहा आपने,अब भी ना समझे,ना चेते तो कभी नहीं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी हाँ जितनी जल्दी हम इस बात को समझ लें हमारे लिये बेहतर है

      हटाएं
  6. उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया...आप पाठकों का प्यार बना रहे

      हटाएं
  7. सटीक कथ्य बहुत कुछ सार्थक कहती कविता।
    साधुवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया...आप पाठकों का प्यार बना रहे

      हटाएं