कब तक सुनोगे दूसरों की
कभी अपने दिल की सुन के तो देखो
क्या हुआ गर नहीं है कोई रहबर तुम्हारा
ख़ुद पर यकीन कर रहगुज़र ढूंढ के तो देखो
ज़िन्दगी की धुन बदल के तो देखो
दुनिया बड़ी ही हसीन है
कभी प्यार से बाहें फैला कर तो देखो
सब के दिलों पर राज करोगे
नकाबपोश चेहरे से नकाब हटाकर तो देखो
ज़िन्दगी की धुन बदल के तो देखो
क्या हुआ गर सारे सुर पक्के नहीं तुम्हारे
कभी कोई साज़ छेड़कर तो देखो
क्या पता नायाब नगीना हाथ लग जाए तुम्हारे
कभी यूँ ही सैर पर निकल कर तो देखो
ज़िन्दगी की धुन बदल के तो देखो
ज़हर घोलने वाले बहुतेरे हैं इस जहाँ में
कभी मीठे बोल की चासनी घोल के तो देखो
सब के सब दिल दुखाने में माहिर हैं
कभी किसी के ज़ख्म पर मरहम लगा के तो देखो
ज़िन्दगी की धुन बदल के तो देखो
नहीं होते हर किसी के पिचहत्तर आशिक
किसी के दिल के कोरे पन्नों पर दस्तखत कर के तो देखो
ताउम्र रहेंगे तुम्हारे शुक्रगुज़ार
कभी किसी की ज़िन्दगी बयाबान से बागबान कर के तो देखो
ज़िन्दगी की धुन बदल के तो देखो
अब न जियोगे हिज्र में तुम, जल्द आएगी वस्ल की रात
इश्क़-ए-हयात में सरगम एक बार फिर गुनगुना के तो देखो
और न करना पड़ेगा इंतज़ार ए मुन्तज़िर
ताक़-ए-दिल में किसी और का चेहरा बसाकर तो देखो
ज़िन्दगी की धुन बदल के तो देखो